This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Showing posts with label why rolls royce is very costly. Show all posts
Showing posts with label why rolls royce is very costly. Show all posts

Saturday, June 5, 2021

Rolls Royce Information In Hindi




Rolls Royce क्या हिस्ट्री हे इस नाम के पीछे 
क्या ऐसी बात हे जो इसको इतना मेहेंगा बनाता हे 
यह कंपोनी कब बनि.......... ?
कहा बनि.......... ?
किसने बनायीं.....?
इसकी गाड़ियो में ऐसा क्या खास हे जो इसकी Price को करोड़ो में ले जाता हे....?
इस गाड़ी में ऐसा क्या खास हे जो इस गाड़ी की ली गयी सवारी को royal सवारी कहा जाता हे...?
ऐसा क्या खास हे जिसकी वजह इस गाड़ी का नाम ऑटोमोबिल कम्पोनी में एक अलग ही स्टैण्डर्ड रखता हे... ?



* Henry royce जो की एक इंजीनियर थे और Charless Royce जो की UK में कार डीलर शिप के ओनर थे इन दोनों ने मिल कर 1904 में इस कपनी को बनाया था जैसे की आप देख सकते हे कंपनी का नाम इन दोनों के नाम पेही आधारित हे. 

*इसके बाद 1980 में ब्रिटिश विक्केर्स ने इस कंपनी को खरीद लिया, 1980 के बाद 1998 में Wolkwagon और B.M.W. रोल्स रॉयस को खरीदना चाहते थे. B.M.W. इसे पेहेल रोल्स रॉयस को इंजन और बाकि चीजे सप्लाइस करती थी 

*1998 से 2003 तक wolkswagon और B.M.W.  के rolls royce कि ओनर शिप को लेकर कई सारे विवाद हुए और बाद में B.M.W. को ही रोल्स रॉयस कि ओनर शिप चली गयी 

* जिसके बाद bmw ने इंग्लैंड के GOODWOOD सहेर में रोल्स रॉयस का headquater खोला और पहले प्रोडक्ट "PHANTON" को लौंच किया पर 1904 में Henry और charless ने कंपनी बना तो ली थी और अपने पहले प्रोडकट 10-HP को लौंच भी कर दिया था पर तब भी लोगो को नहीं पता था इस कंपनी कि गाड़िया कैसी हे रिलाएबल हे या नहीं हे पर 197 में रॉल्स royce ने "SILVER GHOST" को लौंच किया और उसी साल इस कार ने BEST CAR OF THE WORLD के ख़िताब से नवाज़ा गया कयुँकि उस टाइम पर इस गाड़ी ने London और Glasko के बिच में 27 बार चकर लगाया मतलब करीब 40371 Miles या फिर कहे 24127km का सफर किया जिसकी वजह से रॉल्सरॉयस ने NON STOP MOTOR RUN का वर्ल्ड record तोड़ दिया था

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड कि वजह से लोग इस कंपनी को रिलाएबल और कम्फर्टेबले समजने लगे,  इस गाड़ी का नाम धीरे धीरे मशहूर होने लगी 

*Rolls royce कि सबसे खास बात यह हे कि सभी गाड़िया हैंडमेड होती हे,  जी' हा पूरी गाड़िया हाथो से बनि होती हे, आज कि सारी कंपनिया मैन्युफैक्चरिंग के लिए रोबॉट्स का इस्तेमाल करती हे ताकि कम से कम समय में जयादा से जयादा गाड़ी बना सके जब कि दूसरी तरफ रोल्सरॉयस के प्लांट में सिर्फ चार रोबोट्स हे जो सिर्फ बेसिक काम करते हे जैसे कि गाड़ी कि बॉडी के ऊपर प्राइमर बॉडी पैंट करना 



* हर कोई कम हाथो से किया जाता हे चाहे वो गाड़ी कि बॉडी हो सीट हो लेथेअर वर्क हो वूडर वर्क हो या इंजन बनाना हो हर कोई काम हाथो से किया जाता हे 

* हर कोई काम एक dam पर्फेक्ट्ली किया जाता हे किसी भी गलती कि गुंजाइस के बिना. 


*रोल्सरॉयस कि गाड़ी में USE कि जाने वाली लेधार बुल कि स्किन का होता हे युही लेधर को USE ऐसे ही नहीं किया जाता उसे पहले चेक किया जाता हे कि एह लेधर use करने लायक हे कि नहीं 

*इस लेधर को माइनस 10डिग्री पर ले जाया जाता हे और अचानक से 100डिग्री पे ले जाया जाता हे और वापस से माइनस 10 पर लाते हे एह प्रोसेस 24 घंटे 10 दिन तक किया जाता हे इस बिच जो लेधर सर्वाइव कर जाती हे वही लेधर को use किया जाता हे यही रीज़न हे लेधर मजबूत और सॉफ्ट होती हे मुड़ती नहीं हे ख़राब नहीं होती और उसके ऊपर बैठने से आवाज नहीं आति, इतना ही नहीं उस लेधर के कही भी आप डिज़ाइन बना सकते हे कोई भी लोगो बनवा सकते हे जो चाहे वो कस्टमइजेसन कर सकते हे 

* गाड़ी के ऊपर किये जाने वाले पेंट में भी कोई भी 
कलर ऑप्शन चूस कर सकते हे रॉयल्सरॉयस आपको 40,000 कलर ऑप्शन प्रोवाइड करते हे इन 40000 के आलावा भी आप कोई कलर कहते हे तो वो भी करके दे सकती हे 

* अगर आप अपनी रोल्सरॉयस को डुअलसाडेस या तीन चार कलर में चाहते हे वैसा कस्टमाईजेसन करवा सकते हो. 

*बाकि कंपनी कि तरह इस गाड़ी में कलर नहीं किया जाता रॉल्सरॉयस के ऊपर कलर कि 5 लेयर बनायीं जाती हे और रॉल्सरॉयस के अंदर सिर्फ पेंट कलर 45kg का होता हे,  कलर होने के बाद इस बॉडी को घंटो तक पोलिश किया जाता हे ताकि ये जयादा से जयादा शाइन कर सके 

* रॉल्सरॉयस में एक्सटेरियस में कोच लाइन देखि होगी वो हाथो से बनायीं जाती हे नाकि किसी मशीन से इस लाइन को बनाने वाला सिर्फ एक ही सकस हे जो बिना किसी गलती के बना लेता हे जो हे MARK COURTS 5 मीटर कि कोच लाइन बनाने में 5 घंटे लग जाते हे इस काम मे गलती कि कोई गुंजाइस नहीं होती हे क्युकी ऐसा कोई इरेज़र नहीं जो mark कि लगती को मिटा सके 

* रोल्सरॉयस में use कि जाने वाली लकड़ी भी सलेक्टेड और टेस्टेड होती हे आप इसे भी जयादा कोइ कस्टमाईजेसन चाहते  हे तो रोल्स रॉयस आपकी इमेजिनेशन को सच करके दिखता हे वो भी एक दम परफैक्शन के साथ और यह पूरा का पूरा काम हाथो से किया जाता हे..!

*इसी वजह से एक रॉल्सरॉयस कार बनाने में एक्सपर्ट्स को 2 महीने लगते हे. 

Contact us ~ INSTAGRAM

Second BLOG ~ GYAN COMPONY