Tuesday, June 8, 2021

रोल्स रॉयस फैक्टस इन हिंदी

रोल्स रॉयस एक ऐसी कार हे जिसे बनाने में 2 महीने से ज्यादा टाइम लग जाता हे... ! 


रोल्स रॉयस के कई सारे फैक्ट्स हे जो इसे इतना एक्सपेंसिव बानाती हे..!

✅ फैक्ट नंबर 1 

* रॉयल्स के आगे जो सिम्बोल लगा होता  हे वो स्परिट ऑफ़ इक्टेसि का सिम्बोल हे जो रोल्स रॉयस के बोनट पे लगा होता हे असल में यह लोगो हे लव का जी हा लव अफेयर का जॉन वॉल्टर जो कार इंडस्ट्रीस के मैनेजर थे और उसकी सक्रेटरी थोटन के बिच लव अफेयर का,  स्परिट ऑफ़ एक्टेसि को कोई चुरा ना ले इसी लिए वो बोनट पर लगा रहता हे जब रोल्स रॉयस के इग्निशन को सुरु किया जाता हे तब वो बहार निकल कर आता हे और इग्निशन को ऑफ किया जाता हे तब वो वापस अन्दर चला जाता हे और अगर गाड़ी चालू हे तब भी कोई चुराने की कोसिस करता हे तब ऐसी कंडीशन में भी वापस अंंदर चला जाता हे.

✅ फैक्ट नंबर 2 


रोल्सरॉयस के केबिन बाकि गाड़ियो के केबिन से बहोत जयादा साइलेंट होता हे डबलडिजिट की स्पीड तक बहार की कोई भी आवाज इसके अंडर नहीं आ सकती 
130किलोग्राम के साउंड मटेरियल को इस्तेमाल करके बनाया जाता हे इन गाड़ी के केबिन को जयादा से जयादा साइलेंट बनाने के लिए रॉल्सरॉयस में जो टायर उसे किये जाते हे वो बाकि कंपनी की टायर की कम्पेर में काफी कम नॉइस क्रिएट करते हे, ऐसा भी कहा जाता हे रॉल्सरॉयस के केबिन इतने जयादा साइलेंट होते हे केबिन के अनदर लगी घडी की भी टिकटिक आवाज आप सुन सकते हे 

✅ फैक्ट नंबर 3

कुछ ऐसे फीचर्स भी हे जो रॉल्सरॉयस की गाड़ी को खास बनाते हे जैसे की रॉल्सरॉयस के इंस्टूमेट कलस्टर में पावर रिज़र्व इंडिकेटर देखने को मिलता हे. रोल्सरॉयस में लगा हुआ कम्प्यूटर अपने आउटपुट को कैलकुलेट करता हे और पावर रिज़र्व इंडिकेटर के थ्रू बताता हे की आपकी ग़ाडी ने कितनी पावर को नुटीरिलाइस किया हे और कितनी पावर रिज़र्व में हे इसके आलावा रॉल्सरॉयस में 8 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मिलता हे, रोल्स रॉयस ऑटो ट्रान्समीशम में आती हे इसमें ऑटो ट्रान्समीशम जैसा कुछ नहीं होता लिकेन खास बात यह हे इसमें 8 स्पीड DCT के साथ GPS G80 TRANSMISSION मिलता हे इस फीचर का मतलब होता हे रॉल्सरॉयस पहले ही पता कर लेती हे कहा कोई टर्न आने वाला हे कहा कोई इंक्लिने डिक्लाइन हे ट्रैफिक जेम हे या फिर रोड क्लियर हे और उसी के अनुसार आटोमेटिक गियर चेंज कर देती हे ताकि सडनली गियर चेंज करने में पैसंजर के कम्फर्ट में कोई कमी ना रह जाय 

* रॉल्सरॉयस के गेट भारी होते हे दुसरी गाड़ी की तरह इसके गेट आसानी से बंद नहीं होते इसी लिए वहा पर बटन दिए होते हे वो दबाने पर वो आटोमेटिक खुलते हे और बंद हो जाते हे 

✅ फैक्ट नंबर 4 

रॉल्सरॉयस में एसतरे भी दिया गया होता हे जिसमे आप सिगरेट पि के सिगरेट बट डालते हे डालने के बाद आप इस क्लोज करते हे और USE करने के लिए वापस ओपन करते हे तब यह पूरा क्लीन हो चूका होता हे 

✅ फैक्ट नंबर 5 



रॉल्सरॉयस के एलोय व्हील के बिच में लगा हुआ लोगो गाड़ी के चलते भी मूव नहीं करता गाड़ी चाहे कितनी भी तेज क्यों ना ही यह जरा भी मूव नहीं करता वैसा का वैसा ही रहता हे 

✅ फैक्ट नंबर 6

* रॉल्सरॉयस के मार्केट में तक़रीबन 5 प्रोडक्ट अवेलेबल हे 
- PHANTOM 
- COLELAN
- GHOST
- RAITH 
- ORDAN 

* रॉल्सरॉयस की सभी गाड़ी की टॉप स्पीड 250KMPH होती हे 

* इन गाड़ियो में use की जाने वाले मटेरियल की क्वालिटी में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया जाता इस लिए वो भारी होती हे 

* 490 to 548 लीटर का बूट स्पेस मिलता हे 

*प्राइस की बात करे तो रॉल्सरॉयस की गाड़िया ex show room दिल्ली के हिसाब से 5.25 से 10.48 करोड़ तक होती हे 

* रॉल्सरॉयस में 4 साल तक का या अनलिमिटेड वारंटी 
भी मिलती हे 

* रोल्सरॉयस की गाड़िया बिकती कितनी हे.. ?

-2016 में रॉल्सरॉयस की 4011 कार बिकी थी 
- 2017 में 3362 यूनिट्स 
- 2018 में 4107 यूनिट्स 

* रॉल्सरॉयस को सबसे जयादा hongkong में ख़रीदा गया हे. 

✅  फैक्ट नंबर 7

* रॉल्सरॉयस ने बेचीं गयी गाड़ियो में से 65% गाड़िया अभी रोड पर चल रही हे इसे मालूम होता हे की रॉल्सरॉयस की गाड़िया कितनी रिलाएबल होती हे |

रॉल्सरॉयस के बारे में जयादा पढ़ने के लिए 

                    - U D A Y J O S H I -

0 comments: